Hindi

StressMarq Biosciences Inc. विक्‍टोरिया, कनाडा में स्थित एक बायोटेक्‍नोलॉजी कंपनी है जिसे रिएजेन्‍ट्स और किट्स के लिये शोध प्रयोजनों में विशिष्‍टता प्राप्‍त है। संसार के 40 से भी ज्‍यादा देशों में यह कंपनी अपने सशक्‍त अंतर्राष्‍ट्रीय डिस्‍ट्रीब्‍यूटर नेटवर्क के माध्‍यम से निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के ग्राहकों को हमारे अत्‍यधिक स्‍वीकार्य रिएजेन्‍ट्स बेचने का काम कर रही है।

कंपनी दो मुख्‍य क्षेत्रों में महारत रखती है- कोशिकीय तनाव और आणविक चैनल तथा ट्रांसपोर्टर रिसर्च। हालांकि कंपनी अन्‍य क्षेत्रों में भी अपना काम बखूबी करती है जिसमें मिथाइलेशन और ऐसीटिलेशन खंडों के लिए प्रतिरोधक सहित पोस्‍ट-ट्रांसलेशनल मोडीफिकेशन्‍ज़ शामिल हैं। कोशकीय तनाव क्षेत्र को हीट शॉक प्रोटीन (HSP) क्षेत्र में मुख्‍य केंद्र के रूप में प्रदर्शित किया जाता है जहां न केवल कंपनी का नाम दुनिया में सबसे आगे लिया जाता है बल्कि ऑक्‍सीडेटिव तनाव क्षेत्र में भी संलिप्‍त रहती है। प्रतिरोधक, प्रोटीन, ELISA किट और लघु अणु जैसे क्षेत्रों के लिए 4 अलग अलग उत्‍पाद लाइनें प्रदान करने में StressMarq का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है।

इन चारों क्षेत्रों में अपनी पकड़ मज़बूत बनाते हुए यह शोधकर्ताओं को उनके शोध कार्य को पूरा करने के लिए आवश्‍यक रिएजेन्‍ट टूल का संपूर्ण पैकेज दिलाने के लिए सहज पहुंच प्रदान करती है। यही नहीं हीट शॉक प्रोटीन 70 और 90 (HSP70 तथा HSP90) जैसी उत्‍पाद रेंजों के प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ज़ोर दिया जाता है। इनमें ELISA किट, इनहिबिटर्स, प्रोटीन (जिसमें एन्‍डोटोक्सिन उत्पादों का मूल्‍यांकन जानबूझकर कम किया जाता है और उनके स्‍थान पर एन्‍डोटोक्सिन मुक्‍त उत्पादों को शामिल किया जाता है) और इनके अतिरिक्‍त दुनियाभर में उपलब्‍ध सर्वाधिक स्‍वीकार्य प्रतिरोधक भी शामिल किए गए हैं तथा जिनका उद्देश्‍य इन दो सर्वाधिक रूचि वाले लक्ष्‍यों पर निहित होता है।

रिएजेन्‍ट वैधता की गुणवत्ता StressMarq को सर्वश्रेष्‍ठ स्‍थान दिलाती है जिससे शोधकर्ताओं को प्रतिरोधक उत्‍पादों को ऐसे ज्ञान के साथ उपयोग करने में आसानी हो जाती है जिससे वह उत्‍पाद कंपनी द्वारा तैयार की गई पश्चिमी ब्‍लॉट (WB) से ऊतक स्‍टेनिंग जैसी इम्‍यूनो-प्रेसिपेटेशन तकनीकों के अनुरूप कार्य करने लगता है जैसे इम्‍यूनोहिस्‍टोकेमिस्‍ट्री (IHC) और इम्‍यूनोसाइटोकेमिस्‍ट्री (ICC)।

इसी प्रकार कंपनी ऑक्‍सीडेटिव तनाव उत्‍पाद भी उपलब्‍ध कराती है जैसे 8OHdG (डीएनए क्षति) ELISA किट और साथ ही गैर-संख्‍यात्‍मक तकनीकों के लिए इस क्षेत्र में विशिष्‍ट प्रतिरोधक भी उपलब्‍ध कराती हे जैसे इम्‍यूनोहिस्‍टोकेमिस्‍ट्री जहां ऊतकों में लक्षित दृश्‍य अधिक महत्‍वपूर्ण होता है। कार्यरत शोध प्रयासों को ऐसे उपकरण उपलब्‍ध कराने के अतिरिक्‍त StressMarq अभिरूचि के नवीन जैविक लक्ष्‍यों के लिए नए और कटिंग-एज़ रिसर्च टूल भी उपलब्‍ध करा रही है। इनमें alpha B crystallin ELISA किट (जो अब स्‍तन कैंसर मार्कर के रूप में जाना जाता है) और हीट शॉक कॉगनेट 70 (Hsc70) ELISA किट दुनिया में उपलब्‍ध एकमात्र किट हैं। इस कंपनी के विशेषज्ञ प्रतिरोधकों के नए क्षेत्रों और आणविक चैनलों तथा ट्रांसपोटर्स को लक्षित करने वाले लघु आणविकों के लिए उपकरण उपलब्‍ध कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं जिनमें पूर्व उल्लिखित क्षेत्रों के लिए Nav, Cav, TRP, Kv, KCNQ, HCN में रूचि रखने वाले मौजूदा प्रमुख क्षेत्रों के अतिरिक्‍त ENaC, NCC तथा NKCC2 भी शामिल हैं। इनके अतिरिक्‍त बाद वाले क्षेत्रों के लिए प्रमुख एक्‍वापोरिन ट्रांसपोटर्स को भी शामिल किया गया है।

वेबसाइट पर समस्‍त सामग्री अंग्रेजी में उपलब्‍ध होगी। इसके अतिरिक्‍त किया जाने वाला समस्‍त पत्राचार भी अंग्रेजी में ही किया जाना चाहिए।

प्रवेश करने के लिए यहां क्लिक करें!